राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में 4 नए Corona Positive, संक्रमितों का आंकड़ा पंहुचा 317

डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां रविवार को भी कोरोना से संक्रमित 4 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 317 पर पहुंच गई है.

डूंगरपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, डूंगरपुर में कोरोना पॉजिटिव,  Dungarpur News, Rajasthan News, Corona positive in Dungarpur
डूंगरपुर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 24, 2020, 12:14 PM IST

डूंगरपुर.जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर गुजरते दिन के साथ कोरोना से संक्रमित मरीजों के आंकड़े में वृद्धि हो रही है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज लेबोरेटरी ने रविवार सुबह 93 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट जारी की है. जिसमें 4 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 317 पर पंहुच गया है.

डूंगरपुर में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल कॉलेज प्रवक्ता डॉ महेंद्र डामोर ने बताया कि, रिपोर्ट में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. जिसमें वस्सी से एक, नांदली सागवाड़ा से 1, नांदली आसपुर से 1 और साबला सीएचसी से रैफर एक मरीज में कोरोना पॉजिटिव आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 317 तक पंहुच गया है.

पढ़ेंःजयपुरः 118 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर ट्रेन से भेजा गया बिहार

वहीं, लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े को देख चिकित्सा विभाग के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जिले में मुंबई, अहमदाबाद और अन्य हॉट स्पॉट क्षेत्रों से प्रवासियों के लौटने के बाद जिस तरह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है, उससे हर कोई चिंतित है. पिछले 9 दिनों से जिले में रोज नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिन गांवो में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं, उनमें रिस्क एरिया के आधार पर कर्फ्यू लगाया जा रहा है. वहीं, उन गावों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर आवाजाही बंद कर दी गई है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों का सर्वे और मरीजों की स्क्रीनिंग कर रही हैं. दूसरी ओर प्रशासन लगातार बाहर से आ रहे लोगों की मॉनिटरिंग कर रहा है.

बता दें कि, जिले में 15 मई से बड़ी संख्या मुंबई और अन्य जगहों से प्रवासियों का लौटना शुरू हुआ है. इसके बाद से ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पॉजिटिव आए मरीजों में भी अधिकतर ही प्रवासी हैं. इसके अलावा कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और एंबुलेंसकर्मी भी अब कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details