डूंगरपुर.उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट ने डूंगरपुर जिले के जिला परिषद मनरेगा अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव को बुधवार को डूंगरपुर सर्किट हाउस में 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी अधिशाषी अभियंता ने मनरेगा की स्वीकृति निकालने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. ये कार्रवाई उदयपुर एसीबी की स्पेशल यूनिट के एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में की गई.
रिश्वत लेते अधिशाषी अभियंता गिरफ्तार :मामले में एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि जिले के सत्तू पंचायत के सरपंच के बेटे ने बीते 6 अक्टूबर को उदयपुर ऑफिस में अधिशाषी अभियंता अजय भार्गव के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि डूंगरपुर जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता ने मनरेगा की स्वीकृति निकालने के लिए सामग्री मद की राशि में से दो प्रतिशत कमीशन के रूप में 80 हजार रुपए की डिमांड की है. वहीं, 20 हजार रुपए उसने पहले ही ले लिए थे.