डूंगरपुर.देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी है. गुजरात सरकार की ओर से "नो रिपोर्ट-नो एंट्री" के बाद अब राजस्थान में भी यहीं पैतरा अपनाया जा रहा है, जिन लोगों के पास कोरोना निगेटिव और वैक्सीनेशन रिपोर्ट नहीं है, उन्हें बॉर्डर से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में हाइवे से गुजरने वाले कई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है.
जिले समेत प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने गुजरात-राजस्थान की रतनपुर सीमा पर अब सख्ती बढ़ा दी है. बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से रतनपुर बॉर्डर को सील कर दिया है. पुलिस के जवान बॉर्डर पर तैनात है और नाकेबंदी की जा रही है. सीमा से गुजरने वाले वाहनधारी और उस पर सवार लोगों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांच करने के बाद ही राजस्थान की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है. इस दौरान बिछीवाड़ा पुलिस की ओर से गुजरात सीमा से आने वाले यात्रियों से 72 घंटे की आरटी पीसीआर रिपोर्ट देखी जा रही है, जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट नहीं है, उन्हें राजस्थान सीमा में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.