डूंगरपुर. आईपीएस अधिकारी और डूंगरपुर जिले के नए एसपी जय यादव रविवार को डूंगरपुर पहुंचे. एसपी के डूंगरपुर पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने उनकी अगवानी की. साथ ही पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं इसके तुरंत बाद आईपीएस अधिकारी जय यादव ने डूंगरपुर एसपी का पदभार ग्रहण किया.
डूंगरपुर के नए एसपी ने संभाला कार्यभार, कहा- जनता के साथ फ्रेंडली होकर कानून व्यवस्था बनाएंगे बेहतर
डूंगरपुर जिले में पुलिस विभाग के नए मुखिया जय यादव ने रविवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अपराधों को रोकने के लिए अपनी प्राथमिकताएं भी बताई.
पूर्व एसपी शंकरदत्त शर्मा ने नए एसपी को पदभार सौंपते हुए जिले में अपराधों और भोगोलिक परिस्थितियों से अवगत कराया. इसके बाद नए एसपी जय यादव ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताए बताई. एसपी जय यादव ने कहा की आम जनता में विश्वास और अपराधियों में भय इसी उद्देश्य के आधार पर काम होगा. उन्होंने कहा कि पुलिस के अच्छे कामों को आगे बढ़ाएंगे और जनता के साथ फ्रेंडली होकर कानून व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे.
उन्होंने कहा कि सिरोही में अपने 7 माह के कार्यकाल में शराब तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखाई थी. डूंगरपुर में भी इस दिशा में शानदार काम हुआ है. जिसे आगे बढ़ाएंगे. साथ ही जिले में पुलिस के नवाचारों को भी जारी रखा जाएगा. एसपी कहा कि अपराधियों में डर पैदा किया जाएगा ताकि लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. जनता का ज्यादा सहयोग लिया जाएगा. क्योंकि जनता ही पुलिस की आंख-कान है.