डूंगरपुर. 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया. जिले में निर्वाचन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्यपाल की ओर से उन्हें यह सम्मान मिला है. राज्य स्तरीय समारोह शासन सचिवालय जयपुर में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल थे. विशिष्ठ अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव राजस्थान की ओर से निर्वाचन संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुरेश ओला को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया.
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कृष्णपालसिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डो के विभिन्न मानको के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाये जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला को राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्धारित मानदंडों के विभिन्न मानको के आधार पर डूंगरपुर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य में अग्रणी स्थान पर है.
युवाओं को जोड़ा...
डूंगरपुर में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश ओला के निर्देशन में विशेष रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया. इसमें नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए सबसे पहले आईटी विभाग की टीम की मदद से शाला दर्पण पोर्टल से पिछले दस साल के कक्षा 9 से 12वीं के बच्चों का आंकड़ा लिया गया. यह आंकड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय वार संकलित किया गया. इसके अलावा गोविंद गुरू विश्वविद्यालय बांसवाड़ा से संबंद्ध जिले के समस्त महाविद्यालयों में पिछले पांच साल में प्रवेशी बच्चों का आंकड़ा भी संकलित किया गया.