राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डूंगरपुर कलेक्टर राज्य स्तर पर सम्मानित, निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य पर पुरस्कृत - 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस

11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया. जिले में निर्वाचन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्यपाल की ओर से उन्हें यह सम्मान मिला है. राज्य स्तरीय समारोह शासन सचिवालय जयपुर में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल थे.

Dungarpur collector suresh ola honored , डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला
डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला

By

Published : Jan 25, 2021, 7:12 PM IST

डूंगरपुर. 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सोमवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में डूंगरपुर जिला कलेक्टर सुरेश ओला को राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजा गया. जिले में निर्वाचन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्यपाल की ओर से उन्हें यह सम्मान मिला है. राज्य स्तरीय समारोह शासन सचिवालय जयपुर में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल थे. विशिष्ठ अतिथि राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव राजस्थान की ओर से निर्वाचन संबंधित उत्कृष्ट कार्य के लिए डूंगरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सुरेश ओला को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सम्मानित किया.

उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम कृष्णपालसिंह चौहान ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन विभाग के निर्धारित मापदण्डो के विभिन्न मानको के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ सम्पन्न करवाये जाने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश ओला को राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्धारित मानदंडों के विभिन्न मानको के आधार पर डूंगरपुर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राज्य में अग्रणी स्थान पर है.

युवाओं को जोड़ा...

डूंगरपुर में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सुरेश ओला के निर्देशन में विशेष रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया. इसमें नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए सबसे पहले आईटी विभाग की टीम की मदद से शाला दर्पण पोर्टल से पिछले दस साल के कक्षा 9 से 12वीं के बच्चों का आंकड़ा लिया गया. यह आंकड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय वार संकलित किया गया. इसके अलावा गोविंद गुरू विश्वविद्यालय बांसवाड़ा से संबंद्ध जिले के समस्त महाविद्यालयों में पिछले पांच साल में प्रवेशी बच्चों का आंकड़ा भी संकलित किया गया.

पढ़ें:जयपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भाजपा नेता ट्विटर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पोस्ट कर रहे ये वीडियो

44 हजार नये मतदाता जोड़ें...

उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपालसिंह चौहान ने बताया कि विशेष प्रयासों से शाला दर्पण एवं विश्वविद्यालय से संकलित किये गये आंकड़ों को वोटर कार्ड में क्रॉस मैच कराया गया. इन आंकड़ों को स्कूल, गांव और बीएलओ वार बांटा गया. इसके परिणाम स्वरूप जिले में दिये गये लक्ष्य 15 हजार के विरूद्ध 44 हजार नव मतदाताओं को जोडा गया है.

तीन विधानसभा टॉप तीन पर...

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के सतत मार्गदर्शन और बीएलओ की मेहनत के परिणाम स्वरूप राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से नए मतदाता जोड़ने में डूंगरपुर जिले को नंबर एक का स्थान दिया है. राज्य की 200 विधानसभा में प्रथम तीन पर जिले की तीन विधानसभा सागवाड़ा, डूंगरपुर व चौरासी रही. वहीं, आसपुर विधानसभा भी टॉप बीस में सम्मिलित है. जिले की इन चारों विधानसभा में सबसे ज्यादा नए वोटर 44 हजार जोड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details