डूंगरपुर.जिले में पुलिस की स्पेशल टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की है. वहीं दोनों मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम के पुष्पराज सिंह, धर्मवीर सिंह, नवीन, मुकेश, सोहन, राजेंद्र ने वरदा थाना क्षेत्र के ढाणी निचली गांव में रमेश रोत के मकान पर दबिश दी.
अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार पढ़ें. बीकानेर:PBM अस्पताल द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में लीपा-पोती करते नजर आए चिकित्सा मंत्री
इस दौरान घर के अंदर शराब छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने मौके से 77 पव्वे और 19 बोतल देशी शराब जब्त की है. साथ ही आरोपी रमेश रोत को गिरफ्तार कर लिया है. इसी प्रकार सागवाड़ा थाना क्षेत्र के गड़ा वेजणिया गांव में भी कार्रवाई की गई. पुलिस ने नवनीत कलाल के घर पर दबिश देकर 11 कार्टन अंग्रेजी शराब और बीयर के जब्त किए हैं.
पढ़ें-भीलवाड़ा के डॉक्टरों की बड़ी कामयाबी, 2 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई नेगेटिव
पुलिस ने मामले में नवनीत कलाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वरदा तथा सागवाड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर अलग-अलग जांच शुरू कर दी है. बता दें कि पुलिस कोरोना वायरस की महामारी को लेकर जूझ रही है और लॉकडाउन की पालना करवाने में जुटी है. इसी का फायदा उठाकर अवैध शराब बेचने के फिराक में है और पुलिस ने सूचना मिलते ही इस पर कार्रवाई की है.