आसपुर (डूंगरपुर).आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रामगढ में इन दिनों नालियों का बहने वाला गन्दा पानी सड़कों पर पसर रहा है. ऐसे में लोगों को कीचड़ में से निकलना मजबूरी बनी हुई है.
स्वच्छता अभियान की उड़ती धज्जियां, गन्दगी से परेशान रामगढ़ के बाशिंदे
स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार का लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी गांवो में स्वच्छता दिख नहीं रही है. अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आ रही है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला आसपुर में...
उक्त मार्ग पर ग्राम पंचायत भवन, निजी स्कूल, पोस्ट ऑफिस, बैंक सहित मुख्य बाजार होने से दिनभर लोगों की रेलमपेल बनी रहती है. मार्ग पर विघुत ट्रांसफार्मर भी है. ऐसे में सड़क पर पसरने वाला पानी ट्रांसफार्मर के पोल तक पहुंचता है, जिससे कभी भी हादसे होने का संकट बना रहता है.
ग्रामीणों के कई बार पंचायत को अवगत कराने के बाद भी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है. जिसे लेकर ग्रामीणों मेंणों की बैठक बुलाई गई है. उक्त जमीन पर लोगों ने भी कब्जा कर रखा है. ग्रामीणों के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया जाएगा.