डूंगरपुर. जिले के साबला थाना क्षेत्र के करियाणा गांव में पांच दिन पहले एक युवक की मौत का मामला अब एसपी कार्यालय तक पंहुच गया है. मृतक के परिजनों ने मामले में अवैध वसूली की धमकियों का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी है.
युवक के मौत के मामले में परिजनों ने की कार्रवाई की मांग पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: घर से लापता युवक का नदी में मिला शव, पुलिस मान रही आत्महत्या
साबला थाना क्षेत्र के करियाणा निवासी सुमित का शव 28 मई को उसके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला था. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने संदेह भी जताया था, लेकिन मामले में पांच दिन बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजन बुधवार को डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पंहुचे. यहां जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर युवक की मौत के मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की मांग रखी है.
करियाणा निवासी मुकेश कलाल ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेटे को कुछ लोगों ने रुपये दिए थे और इसके बाद से आरोपी ब्याज के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे. जिस कारण वह पिछले कुछ समय से परेशान था.
पढ़ेंःजोधपुर: चाकूओं से गोदकर की गई हत्या..शव गंदे नाले में फेंका
सूदखोरों की ओर से उसे पैसे नहीं देने पर धमकियां भी दी जा रही थी. इस वजह से वह मानसिक रूप से भी प्रताड़ित था. रिपोर्ट में यह भी बताया है सुमित के मोबाइल में कुछ लोगों की कॉल रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें वह गाली गलौच करते हुए अवैध वसूली की भी मांग कर रहे है. परिजनों ने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है.