डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के थाणा गांव के निकट मंगलवार को मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है. युवक 15 दिनों से लापता था और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या करने का शक जताया है.
डूंगरपुर में 15 दिनों से लापता युवक का मिला शव कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के नवागांव निवासी जितेन्द्र मेघवाल के रूप में की है, जो की अहमदाबाद में काम करता था और 15 दिन से लापता था. इधर परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. दूसरी ओर मामले को लेकर परिजनों ने युवक की हत्या का अंदेशा जताया है. परिजन पोस्टमार्टम के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर परिजनों ने डूंगरपुर जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.
दोवड़ा में व्यापारी की हत्या का अब तक खुलासा नहीं, आक्रोश
डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के मांडविया-बटिकड़ा मार्ग पर व्यापारी के हत्या के मामले की गुत्थी पुलिस 13 दिन बाद भी नहीं सुलझा पाई है, जिसके चलते मृतक के परिजन और सेवक समाज में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित परिजन और सेवक समाज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और मामले के खुलासे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें-डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका के वार्डों में आरक्षण के लिए खुली लॉटरी
वहीं, एसपी को ज्ञापन देकर मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, परिजन और सेवक समाज ने पुलिस की ओर से मामले का जल्द खुलासा नहीं होने पर आन्दोलन की भी चेतावनी दी है. गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को खलील निवासी व्यापारी प्रकाश सेवक का शव मांडविया-बटिकडा मार्ग पर पड़ा मिला था और उसका गला रेतकर हत्या की गई थी.