डूंगरपुर.जिले के साबला थाना क्षेत्र के माल बोडीगामा गांव में सोमवार को एक महिला की लाश रस्सी से लटकी हुई मिली. मृतका की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी. वहीं, मामले में पीहर पक्ष ने महिला की मौत को लेकर संदेह जताया है. हालांकि, मौत के कारणों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बतया कि गुजरात के दाहोद निवासी पल्लवी उपाध्याय की शादी एक दिसंबर 2019 को माल बोडीगामा निवासी मयूर उपाध्याय से हुई थी. रविवार रात पल्लवी अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. वहीं, घटना का पता चलने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का मौहाल हो गया. सूचना पर सोमवार सुबह साबला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया.