राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः फांसी के फंदे से लटकी मिली महिला की लाश, पीहर पक्ष ने मौत पर जताया संदेह

डूंगरपुर के माल बोडीगामा गांव में सोमवार को एक महिला की लाश रस्सी से लटकी हुई मिली. हालांकि, मौत के कारणों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

rajasthan news dungarpur news
डूंगरपुर के माल बोडीगामा गांव में मिली महिला की लाश

By

Published : Aug 31, 2020, 1:19 PM IST

डूंगरपुर.जिले के साबला थाना क्षेत्र के माल बोडीगामा गांव में सोमवार को एक महिला की लाश रस्सी से लटकी हुई मिली. मृतका की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी. वहीं, मामले में पीहर पक्ष ने महिला की मौत को लेकर संदेह जताया है. हालांकि, मौत के कारणों को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डूंगरपुर के माल बोडीगामा गांव में मिली महिला की लाश

साबला थानाधिकारी मनीष कुमार ने बतया कि गुजरात के दाहोद निवासी पल्लवी उपाध्याय की शादी एक दिसंबर 2019 को माल बोडीगामा निवासी मयूर उपाध्याय से हुई थी. रविवार रात पल्लवी अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली. वहीं, घटना का पता चलने के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का मौहाल हो गया. सूचना पर सोमवार सुबह साबला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंःहम भाजपा के सच्चे सिपाही, किसी के बहकावे में आने वाले नहीं : गोपीचंद मीणा

वहीं, जिला अस्पताल पहुंचे पीहर पक्ष ने महिला की मौत पर संदेह जताया है. साथ ही उन्होंने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इसके बाद पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details