राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

murder in Dungarpur: चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी प्रेमिका से दोस्ती करने की चाहत रखने पर था खफा - डूंगरपुर क्राइम न्यूज

डूंगरपुर में एक चचेरे भाई ने युवक को मौत के घाट उतार (murder in Dungarpur) दिया. आरोपी का भाई उसकी प्रेमिका से दोस्ती करना चाह रहा था. इस बात से गुस्साए आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.

murder in love affair Dungarpur, Dungarpur news
डूंगरपुर में चचरे भाई ने की हत्या

By

Published : Nov 27, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 7:08 PM IST

डूंगरपुर. सागवाडा थाना क्षेत्र की खड़गदा कालीगाटी में तीन दिन पहले एक युवक का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया. मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार (Cousin murdered in Dungarpur) किया है. आरोपी चचेरे भाई ने अपनी प्रेमिका से दोस्ती करने की बात को लेकर भाई की हत्या की थी.

सागवाडा थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि 23 नवंबर को थाना क्षेत्र की खड़गदा कालीगाटी में खडगदा रोत फला निवासी हेमराज रोत का शव संदिग्ध अवस्था में (dead body found in Dungarpur) मिला था.

डूंगरपुर में चचरे भाई ने की हत्या

मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी थी. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. इधर अनुसंधान में पुलिस ने मृतक हेमराज के चचेरे भाई हरीश रोत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हेमराज की हत्या करना कबूल कर लिया.

यह भी पढ़ें.Jodhpur Crime : पड़ोसी ने 2 साल तक किया दुष्कर्म, बहला फुसला कर लूटे गहने और नकदी

पुलिस पूछताछ में हरीश ने बताया कि मृतक हेमराज रोत उसकी प्रेमिका से दोस्ती करना चाह रहा (murder in love affair Dungarpur) था. ये बात जब उसको पता चली तो उसने रंजिश रखते हुए हेमराज की हत्या का षडयंत्र रचा. 22 नवंबर को हरीश अपने चचेरे भाई हेमराज को शराब पिलाने के बहाने अपने साथ ले गया, जहां उसने काली घाटी में उसके सिर पर पत्थर से वार किया और घायल होने के बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. इधर पुलिस ने आरोपी हरीश को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है

Last Updated : Nov 27, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details