राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कलेक्टर ने जाना कोरोना संक्रमितों का हालचाल, कहा- कोरोना पॉजिटिव होना कोई बुराई नहीं

कोरोना संक्रमण से बचाव और जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर शुक्रवार शाम ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल और माथुगामडा खास पहुंचे. जहां कलेक्टर ने गांवों में संक्रमित होम आइसोलेट लोगों से भी मिले और उनसे कुशलक्षेम पूछी.

dungarpur latest news  rajasthan latest news
कलेक्टर ने जाना कोरोना संक्रमितों का हालचाल

By

Published : May 7, 2021, 10:02 PM IST

डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव और जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल और माथुगामडा पहुंचे. जहां कलेक्टर गांवों में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट लोगों से भी मिले और उनसे कुशलक्षेम पूछी.

वहीं मौजूद अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ओला ने ग्राम पंचायत माथुगासडा पाल और माथुगामडा खास के सचिव, एएनएम और पीईईओ से गांव में पॉजिटिव केस की स्थिति और पूर्व में हुई मौतों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आना कोई बूरी बात नहीं है और इसे छुपाना भी नहीं चाहिए. बीमारी से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तत्काल पास के अस्पताल, एएनएम और डाक्टर से सम्पर्क कर दवाई लेनी चाहिए.

पढ़ें:डूंगरपुर: जिले में 1.84 लाख लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज

उन्होंने बताया कि कई लोग मौसम परिवर्तन से वायरल बीमार होते हैं, लेकिन वह उसको छुपाते हैं. जिससे बीमारी बढ़ जाती है और वह संकमण के शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने गांव में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित लोगों से भी मिले. उनके हालचाल जाने और दवाईयों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने खांसी, बुखार और सर्दी-जुकाम होने पर तत्काल निकट के अस्पताल में डाक्टर को बताने को कहा. इसके साथ ही जिला कलेक्टर संकमित मरीजों के होम आइसोलेट किए गए से सम्पर्क कर घर में रहकर और दवाईयां लेने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details