डूंगरपुर.कोरोना संक्रमण से बचाव और जागरूकता को लेकर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला शुक्रवार शाम को ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल और माथुगामडा पहुंचे. जहां कलेक्टर गांवों में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेट लोगों से भी मिले और उनसे कुशलक्षेम पूछी.
वहीं मौजूद अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ओला ने ग्राम पंचायत माथुगासडा पाल और माथुगामडा खास के सचिव, एएनएम और पीईईओ से गांव में पॉजिटिव केस की स्थिति और पूर्व में हुई मौतों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आना कोई बूरी बात नहीं है और इसे छुपाना भी नहीं चाहिए. बीमारी से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तत्काल पास के अस्पताल, एएनएम और डाक्टर से सम्पर्क कर दवाई लेनी चाहिए.