राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में बाल कल्याण समिति भी जरूरतमंदों की मदद में जुटा, करीब 300 लोगों तक पहुंचा रहा भोजन

डूंगरपुर में राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से भी जरूरमंद लोगों की सहायता की जा रही है. बाल कल्याण समिति द्वारा नि:शुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. भोजन बनाने और लोगों तक पहुंचाने की प्रक्रिया में नगर परिषद और एनयूएलएम योजना में गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं नि:शुल्क सेवाएं दे रही हैं.

Rajasthan News, राजस्थान बाल कल्याण समिति
डूंगरपुर में बाल कल्याण समिति भी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा भोजन

By

Published : Apr 19, 2020, 2:48 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना के खिलाफ जंग में डूंगरपुर जिले में पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग जी-जान से जुटे हुए हैं. वहीं, संकट की इस घड़ी में कई भामाशाह और संगठन भी बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की सहायता और सहयोग में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में डूंगरपुर शहर में राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से भी जरूरमंद लोगों की सहायता की जा रही है.

बाल कल्याण समिति द्वारा जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि समिति हर दिन करीब 300 गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही है. इसमें नगर परिषद और एनयूएलएम योजना में गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं नि:शुल्क सेवाएं दे रही हैं.

डूंगरपुर में बाल कल्याण समिति भी जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा भोजन

पढ़ें:सचिवालय में कल से शुरू होगा कामकाज, लेकिन इन निर्देशों के साथ

समिति के अध्यक्ष मनोज गोड़ ने बताया कि डूंगरपुर शहर के राजपुर, गोकुलपुरा, बिलड़ी सहित कई बस्तियों में लोग ऐसे है, जो दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कई गरीब परिवारों को खाना तक नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में समिति द्वारा संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों तक नि:शुल्क भोजन पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया की समिति से जुड़ी महिलाओं की मदद से 2 अप्रैल से लगातार 300 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.

बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य की अशोक गहलोत सरकार द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वो इस आपदा के समय बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की मदद करें. इस तरह डूंगरपुर में सरकार की अपील का सार्थक असर दिख रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details