डूंगरपुर. जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के पशुपालक भैसे चोरी होने के मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित और परेशान हैं. भैसें चोरी की घटनाओं से परेशान पीड़ित पशुपालक मंगलवार को डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे. जहां पशुपालकों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की.
भैंस चोरी मामले में पशुपालकों ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई ना करने के आरोप डूंगरपुर जिले के दोवड़ा, आसपुर और साबला थाना क्षेत्र में लगातार भैंस चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इन वारदातों में रोकने में अब तक पुलिस नाकाम साबित हुई है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. फलोज निवासी वल्लभराम पाटीदार के नेतृत्व में कई पशुपालक डूंगरपुर पहुंचे, यहां डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा को मामले में कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर पशुपालकों ने बताया कि पिछले एक माह में आसपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों से 50 से अधिक भैंसे चोरी हुई हैं और इस सम्बन्ध में पीड़ित पशुपालकों ने सम्बंधित थानों में मामलें भी दर्ज करवाए हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पढ़ें-डूंगरपुर हिंसा मामले के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल...उदयपुर संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और SP का भी तबादला
पीड़ित काश्तकारों ने बताया कि रोजाना क्षेत्र में भैंसे चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है, जिससे पशुपालक वर्ग को नुकसान हो रहा है. पशुपालक लाखों खर्च कर भैंसे लाता है, जिससे उसके परिवार का भरण-पोषण चलता है, लेकिन चोरों के आतंक से पशुपालक परेशान है और पुलिस भी मामले में अब तक चोरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पीड़ित काश्तकारों ने विधायक को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई करवाने और पीड़ित पशुपालकों को सरकार से मुआवजा दिलाने की मांग की है.