डूंगरपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी बुधवार को पहली बार डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने कांग्रेस की ओर से भाजपा पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग करने के लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार खुद भ्रष्टाचार में डूबी है. पार्टी अली बाबा के 40 चोर की दुकान है, जिन्होंने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं किया.
क्यों डर रही कांग्रेस : सीपी जोशी ने कहा कि जब आप ईमानदार हैं, पाक साफ हैं तो आपको डर किस बात का है? पेपर लीक मामले को लेकर उन्होंने दावा किया कि पहली बार आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में इस तरह के भ्रष्टाचार का तांडव मचा है. देश का लाखों युवा इंसाफ मांग रहा है. उन्होंने आरपीएससी मेंबर के सिलेक्शन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनको मेंबर चुनने से पहले योग्यता देखी गई? आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष जारोली ने कहा था कि मैं तो एक मोहरा हूं, इसके तार ऊपर तक जुड़े हैं. इनका सरगना कौन है, ये सामने आना चहिए. इसमें कई लोग छूट गए हैं, उनको कौन बचा रहा है? अगर आप इसमें शामिल नहीं हैं तो फिर डर किस बात का है?