डूंगरपूर. प्रदेश भाजपा की ओर से गठित कमेटी सोमवार शाम को डूंगरपुर पहुंची. कमेटी ने एनएच 8 पर उपद्रव प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, पीड़ितों से बातचीत की. इसके बाद कमेटी ने डूंगरपुर कलेक्टर से मुलाकात करते हुए पूरे घटनाक्रम में सरकार की लापरवाही बताई और उपद्रव प्रभावितों को मुआवजा दिलाने की मांग रखी.
भाजपा की कमेटी ने किया उपद्रव प्रभावित क्षेत्र का दौरा भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुन सिंह मीणा की टीम डूंगरपुर पहुंची. उनके साथ भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभु पंडया साथ थे. टीम ने उपद्रव प्रभावित उदयपुर जिले में खेरवाड़ा, डूंगरपूर जिले में मोतली मोड़, भुवाली व शिशोद तक जायजा लिया.
पढ़ें-डूंगरपुर और उदयपुर में हिंसा पर पायलट का बड़ा बयान सामने आया है...
इस दौरान उन्होंने उपद्रवियों द्वारा तोड़ी गई दुकानों, होटल के साथ ही मोतली मोड़ पर श्रीनाथ कॉलोनी के जायजा लिया. कॉलोनी में टीम के पहुंचते ही यहां के लोगों ने उनका विरोध किया. लोगों का कहना था कि जब उपद्रवी उन पर हमला कर रहे थे, तब उन्हें बचाने के लिए कोई नहीं आया, लेकिन अब नौटंकी की जा रही है. इस पर भाजपा नेता वहां से निकल गए.
भाजपा नेता देर शाम को डूंगरपूर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिला कलेक्टर कानाराम से मुलाकात की और उनसे घटनाक्रम की जानकारी ली. इसके बाद भाजपा की कमेटी मीडिया से बातचीत की. इस दौरान प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार उपद्रव को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही. उन्होंने कहा उपद्रव को लेकर सीधे तौर पर बीटीपी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि बीटीपी ने सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस का साथ दिया था, इसलिए उपद्रव फैलाने में बीटीपी के साथ ही कांग्रेस भी मिली हुई थी.
पढ़ें-डूंगरपुर में 4 दिन के उपद्रव के बाद 5वें दिन खुला हाईवे
मदन दिलावर ने कहा कि बीटीपी के विधायक और नेता नक्सली और आईएसआई की ट्रैनिंग लेकर आए हैं. अब इस वागड़ अंचल के लोगों को गुमराह कर इस पूरे क्षेत्र में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उपद्रव के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है और यह हिंसा बीटीपी के इशारों पर हुई है. ऐसे में भाजपा ने सरकार से नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है. साथ ही उपद्रवियों पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग रखी है.