राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Accident in Dungarpur: पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत - dungarpur news

डूंगरपुर में एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर से उनकी बाइक में आग लग गई. हादसे में दोनों युवकों की मौत (Bike rider two died in road accident) हो गई जबकि आरोपी चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया.

Bike rider two died in road accident
हादसे में दो की मौत

By

Published : Mar 13, 2022, 8:09 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में सरथुना-कालियाकुआ मार्ग पर कालियाकुआ के पास एक पिकअप ने बाइक को टक्कर (Bike rider two died in road accident) मार दी. टक्कर लगने से बाइक में अचानक आग लग गई. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई.

जिले के धम्बोला थाने के थाना अधिकारी भैया लाल आंजना ने बताया कि वाणिया तालाब गांव निवासी 22 वर्षीय जीवराम पुत्र दिनेश सरपोटा अपने दोस्त पाडला माना रोत निवासी 21 वर्षीय गोवर्धन पुत्र कांतिलाल डामोर के साथ किसी काम से बाइक से जा रहे थे. सरथुना के पास कालियाकुआ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई जिससे जीवराम सरपोटा की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें.Accident in Jhunjhunu: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में बड़ा हादसा, कोलिहान खदान में 100 फीट नीचे गिरा कर्मचारी...गई जान

जबकि गोवर्धन डामोर गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी सरथुना पुलिस चौकी को दी. सूचना पर हेड कांस्टेबल राजाराम व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे जहां से गम्भीर घायल को सीमलवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उपचार के दौरान गोवर्धन की भी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को सीमलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं हादसे के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया की मृतक जीवराम व गोवर्धन दोनों दोस्त थे. डूंगरपुर एसबीपी कॉलेज में सेकेंड ईयर के छात्र थे. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कल सुबह करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details