राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत - निठाउवा थाना क्षेत्र डूंगरपुर

जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के रीछा गांव में एक बाइक की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और लोगों ने जमकर आक्रोश जताया.

bike hit to 12 year old child died, dungarpur crime news
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत...

By

Published : Feb 21, 2021, 4:41 AM IST

डूंगरपुर.जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र के रीछा गांव में एक बाइक की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया और लोगों ने जमकर आक्रोश जताया.

बाइक की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई...

निठाउवा थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया कि रीछा गांव निवासी 12 वर्षीय हितेश मीणा घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गया था और सामान लेकर सड़क किनारे खड़ा था. उसी समय तेज गति से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में हितेश पूरी तरह से जख्मी हो गया और मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने जमकर आक्रोश जताया.

पढ़ें:टिकट के लिए कहा तो आग बबूला हुआ पुलिसकर्मी, बस कंडक्टर के साथ की अभद्रता... वीडियो वायरल

ग्रामीणों की सूचना पर हितेश के परिजन मौके पर पहुंचे. इसके बाद इलाज के लिए उसे आसपुर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही हितेश ने दम तोड़ दिया. वहीं, घटना के बाद मातम पसर गया और परिजन फूट-फुटकर रोने लगे. घटना की सूचना पर निठाउवा थाना पुलिस मौके पर पंहुची और शव को आसपुर अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. वहीं, परिजनों ने मामले ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए मामले कार्रवाई करने की मांग रखी. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details