डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के झाकोल गांव के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
डूंगरपुर में बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की दर्दनाक मौत - Rajasthan News
डूंगरपुर में रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
सदर थाना पुलिस ने अनुसार अमरा कटारा (45) निवासी गड़ा मोरैया अपने भाइयों से मिलने गया था. इसके बाद वह वापस बाइक लेकर अपने घर लौट रहा था कि झाकोल गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई. दर्दनाक हादसे में अमरा कटारा की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
घटना के बाद दूसरी बाइक पर सवार युवक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटना की जानकारी लेने के बाद शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.