आसपुर (डूंगरपुर). प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा द्वारा अपने विधायकों की बाड़ेबंदी से सियासत एक बार फिर गरमा गई है. इधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले के 4 विधायक गुजरात के लिए एक ही गाड़ी से रवाना हुए.
डूंगरपुर जिले के एक मात्र भाजपा से आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधायक कैलाश मीणा, घाटोल विधायक हरेन्द्र निनामा और प्रतापगढ़ के धरियावाद विधायक गौतमलाल मीणा गुजरात जाने से पहले साबला के हरी मंदिर पहुंचे. जहां चारों विधायकों ने बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.
पढ़ेंःसतीश पूनिया को पहली बार जीत नसीब हुई है, इससे पहले छात्रसंघ चुनावों से लेकर सभी चुनाव हारे: राजेंद्र सिंह गुढ़ा
इस मौके पर गढ़ी विधायक मीडिया द्वारा पूछे गए बाड़ेबंदी के सवाल को टाल गए. लेकिन उन्होंने प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के मामले में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. बल्कि कांग्रेस में दो गुट होने से इस प्रकार का सियासी संकट राजस्थान में आया है और कांग्रेसी नेता बेवजह खुद की घर की लड़ाई के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रही है.
गुजरात के पोरबंदर पहुंचे कई भाजपा विधायक
राजस्थान में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भाजपा की ओर से अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की जा रही है. ऐसे में शनिवार को अजमेर और बीकानेर संभाग के 6 भाजपा विधायकों को जयपुर से निजी एयरक्राफ्ट के जरिए गुजरात भेजा गया. अब तक कई भाजपा विधायक पोरबंदर पहुंच चुके हैं.