आसपुर ( डूंगरपुर).आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित हुई. एडिएम चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कोविड-19 की वैश्विक महामारी पर ग्रामीणों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए आह्वान किया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मास्क अनिवार्य रूप से पहने और संक्रमण को रोकने के लिए कहा. उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने के लिए कहा. ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं में पूंजपुर में पेयजल सुविधा, पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय खोलने की मांग, पेयजल के लिए नई पाइप लाइन डालने, बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की मांग, विद्युत लाइन का रखरखाव, सीएचसी में डॉक्टर की मांग, बस स्टैंड पर सड़क के दोनों तरफ नाली बनवाने, वार्ड नंबर 1 में आंगनवाड़ी केंद्र के भवन की मरम्मत करने सहित ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं एवं परिवेदनाओ पर उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया.