राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: एडीएम ने मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के बारे में ली जानकारी - Chief Minister Yuva Kaushal Yojana

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के तत्वावधान में जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक हुई. बैठक में एडीएम ने इस योजना के तहत शुरू केंद्रों के बारे में जानकारी हासिल की.

Skill development training, Dungarpur News
एडीएम ने मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के बारे में ली जानकारी

By

Published : Mar 22, 2021, 11:01 PM IST

डूंगरपुर. राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के तत्वावधान में जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्णपालसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में एडीएम ने आजीविका को लेकर शुरू हुए केन्द्रों के बारे में जिला कौशल समन्वयक ललित चौधरी से जानकारी ली. इस दौरान कौशल समन्वयक ने बताया कि 10 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें से 5 केन्द्र चल रहे हैं. बैठक में एडीएम ने मुख्यमंत्री युवा कौशल के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें-कोरोना रिटर्न्स : राजस्थान आना है कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाएं...वरना 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा, ध्यान रखें ये 7 बातें

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अध्यापन के साथ योजना को संचालित किया जा रहा है. ललित चौधरी ने बताया कि दोवड़ा, साबला एवं सागवाड़ा में केन्द्र संचालित है. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने हेल्थ केयर, सिलाई एवं सेल्स सर्विस के अलावा सोलर से संबंधित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि विभागों एवं निजी संस्थानों की ओर से सोलर लगवाए जा रहे हैं. बैठक में जिला कौशल समन्वयक ललित चौधरी ने बताया कि कौशल एवं आजीविका मिशन में ड्राप आउट छात्रों को प्रशिक्षण देने के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details