डूंगरपुर.जिले में जंगल की जमीन पर अवैध रूप से बिजली के टावर लगाने का मामला सामने आया है. जंगल में बाउंड्री तोड़कर बिजली टावर खड़ा करने पर वन विभाग ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. वहीं दो ट्रैक्टर और एक क्रेन को जब्त कर लिया है. वन विभाग को सूचना मिली कि डूंगरपुर फॉरेस्ट रेंज में जंगल की जमीन पर बिजली विभाग की ओर से बिना अनुमति के बिजली टावर खड़े किये जा रहे हैं. इस पर वन विभाग की टीम एक्शन में आई है.
उपवन संरक्षक सुपोंग शशि ने बताया की डूंगरपुर फारेस्ट रेंज के करमेला में परिवहन कार्यालय के सामने एक जेसीबी से जंगल की पक्की बाउंड्री को तोड़ दिया गया और संजय जैन नाम के ठेकेदार के कर्मचारियों ने जंगल में बिना वन विभाग की एनओसी के ही बिजली के पोल गाड़ने का काम शुरू कर दिया. जंगल क्षेत्र में 3 बिजली टावर खड़े कर दिए गए थे.