राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जंगल की जमीन पर बिजली टावर खड़ा करने पर वन विभाग की कार्रवाई, ट्रैक्टर और क्रेन जब्त - जंगल की जमीन पर बिजली टावर

डूंगरपुर में जंगल की जमीन पर अवैध रूप से बिजली के टावर लगाने का मामला सामने आया है. जंगल में बाउंड्री तोड़कर बिजली टावर खड़ा करने पर वन विभाग ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. वहीं विभाग ने दो ट्रैक्टर और एक क्रेन को जब्त कर लिया है.

Dungarpur news, forest land, electric power tower
जंगल की जमीन पर बिजली टावर खड़ा करने पर वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : Oct 30, 2020, 2:50 PM IST

डूंगरपुर.जिले में जंगल की जमीन पर अवैध रूप से बिजली के टावर लगाने का मामला सामने आया है. जंगल में बाउंड्री तोड़कर बिजली टावर खड़ा करने पर वन विभाग ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. वहीं दो ट्रैक्टर और एक क्रेन को जब्त कर लिया है. वन विभाग को सूचना मिली कि डूंगरपुर फॉरेस्ट रेंज में जंगल की जमीन पर बिजली विभाग की ओर से बिना अनुमति के बिजली टावर खड़े किये जा रहे हैं. इस पर वन विभाग की टीम एक्शन में आई है.

उपवन संरक्षक सुपोंग शशि ने बताया की डूंगरपुर फारेस्ट रेंज के करमेला में परिवहन कार्यालय के सामने एक जेसीबी से जंगल की पक्की बाउंड्री को तोड़ दिया गया और संजय जैन नाम के ठेकेदार के कर्मचारियों ने जंगल में बिना वन विभाग की एनओसी के ही बिजली के पोल गाड़ने का काम शुरू कर दिया. जंगल क्षेत्र में 3 बिजली टावर खड़े कर दिए गए थे.

यह भी पढ़ें-सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

फोरेस्टर अशोक के नेतृत्व में टीम को देखते ही वहां काम कर रहे लोग भाग गए. वहीं वन विभाग की टीम ने दो ट्रैक्टर मौके से जब्त कर लिए हैं. लेकिन इसके बाद ठेकेदार के कर्मचारी फिर जंगल में पहुंच गए और सबूत मिटाने के लिए क्रेन से तीनों टावर निकाल दिए. सूचना पर फॉरेस्टर अशोक फिर पहुंचे और टावर निकाल रही क्रेन को जब्त कर लिया है. मामले में वन विभाग ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details