डूंगरपुर. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से लगातार अव्यवस्थाओं की खबरें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर कार्यवाहक जिला कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने गुरुवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बैठक में सीएमएचओ डॉ. महेंद्र डामोर, मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉक्टर श्रीकांत असावा और पीएमओ डॉक्टर कांतिलाल सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में कार्यवाहक कलेक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान ने अव्यवस्थाओं को लेकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कोविड हॉस्पिटल में मरीजों को सुविधाए और बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है. जिसके कारण मरीजों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अस्पताल में ड्यूटी स्टाफ के मौजूद नहीं रहने की भी शिकायतें मिल रही हैं.