डूंगरपुर.जिले में भारतीय किसान संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर बुधवार को किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही चुनाव के समय किसानों से किए गए वायदे को 10 दिन में पूरा करने की चेतावनी भी दी.
किसानों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं हुई तो सभी कियान उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि भारतीय किसान संघ के बैनर तले जिलेभर के किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. यह प्रदर्शन किसान संघ के जिलाध्यक्ष मोगजी भाई पाटीदार, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंगजी पाटीदार, कोषाध्यक्ष रतनजी पाटीदार के नेतृत्व में किया गया है.
इस दौरान किसानों ने राज्य सरकार पर निशाना साधा. किसानों ने कहा कि चुनावों के वक्त कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किए थे. साथ ही किसानों का बिजली बिल माफ करने का भी वादा किया गया था, लेकिन आज तक राज्य सरकार किसानों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. जबकि आज के दौर में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. किसान संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.