डूंगरपुर.आरएसी जवान की हत्या के मामले में बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आरएसी जवान के बेटे को मारने के लिए आये थे, लेकिन पिता के बीच में आ जाने से उस पर बदमाशों ने लाठी और तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया कि 17 सितंबर की रात को आरसीए जवान हत्या की वारदात हुई थी. शिशोद निवासी रमेश लिम्बात जयपुर में आरएसी 12वीं बटालियन का जवान था और छुट्टियां लेकर अपने घर आया था. 17 सितंबर की रात को घर के आंगन में बैठा था. इस दौरान आरोपियों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः एसीबी ने 7 हजार की रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक को किया गिरफ्तार
हमले में आरएसी जवान रमेश लिम्बात की मौत हो गई थी. इस घटना में मौताणे पर समझौता होने पर चौथे दिन अंतिम संस्कार किया गया था. इस मामले में बिछीवाड़ा पुलिस ने जांच करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी रणजीतसिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी अंकित अहारी, मयंक अहारी, प्रवीण ढूहा, राहुल ढूहा, प्रवीण पुत्र हीरालाल ढूहा, दिनेश होता निवासी शिशोद, बनेश लट्ठा निवासी सरोली उदयपुर व राहुल गमेती निवासी कनबई उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की वारदात करना कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि हत्या कि यह वारदात एक साल पहले हुए कांकरी डूंगरी उपद्रव में पुलिस केस में नाम लिखवाने के शक में हुई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.