झुंझुनू.जिले में लगातार कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में सोमवार को कोरोना के 6 और नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद झुंझुनू में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 314 हो गई है. यह सभी प्रवासी लोग हैं.
जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए सूरजगढ़ के भूरीवास निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, गुरुग्राम से आए भोड़की निवासी 35 वर्षीय युवक, जलगांव से आए उदयपुरवाटी निवासी 27 वर्षीय युवक, मुंबई से आए भोड़की निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, कोलकाता से आए गुढ़ागौड़जी निवासी 82 वर्षीय वृद्ध और गुरुग्राम से आए चिड़ावा के वार्ड नंबर 8 निवासी 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
पढ़ेंःसेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
इसके अलावा एक ही गांव के 2 लोग कोरोना संक्रमित मिले. इन सभी के संपर्क में आने वालों को प्रशासन की ओर से निगरानी में रखा गया है और सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.
इलाज के बाद 10 हुए नेगेटिव
झुंझुनू में 6 केस नए सामने आए हैं. वहीं 10 कोरोना पॉजिटिव केस इलाज के बाद नेगेटिव भी हो चुके हैं. देवरोड़ निवासी 35 साल का युवक, ढाणी पिठौला निवासी 18 साल का युवक, पचेरी खुर्द निवासी 23 साल का युवक, 25 साल की युवती और 50 साल की महिला, सुनारी निवासी 36 वर्षीय युवक, गुढ़ा निवासी 18 वर्षीय युवक, 39 वर्षीय युवक तथा 50 वर्षीय व्यक्ति, पंचलंगी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आई हैं.
इन सभी 10 केसों को चुडैला क्वॉरेंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी तक झुंझुनू जिले में रिकवर होने वालों की टोटल संख्या 263 हो गई है. झुंझुनू जिले में अभी तक 51 केस ही एक्टिव है.
पढ़ेंःविशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं
अब तक लिए जा चुके हैं 14036 सैंपल
वहीं जिले में 17 मार्च को सबसे पहले इटली से लौटे दंपति और उनकी बच्ची कोरोना पॉजिटिव आए थे और उसके बाद से चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सर्वे और सैंपल कर रही हैं. अब तक 14 हजार 36 सैंपल लिए जा चुके हैं.