डूंगरपुर. जिले में शराब तस्करी के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस का अभियान जारी है. पुलिस ने सोमवार की रात नेशनल हाइवे 8 पर शिशोद गांव में शराब से भरे दो ट्रक पकड़े और दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. शराब से भरे दोनों ट्रक गुजरात में तस्करी के फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
डूंगरपुर में अवैध शराब जब्त डूंगरपुर डीएसपी प्रभातीलाल के नेतृत्व में बिछीवाड़ा थानाधिकारी ने नेशनल हाइवे आठ पर शिशोद गांव में उदयपुर की ओर से आ रहे दो ट्रकों को रुकवाकर पूछताछ की तो चालक सही जवाब नहीं दे सका और घबरा गया. इस पर पुलिस को संदेह हुआ और ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध शराब बरामद हुई.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: डूंगरपुर नगर परिषद स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहले पायदान के लिए तैयार
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और थाने पर लाए तो ट्रक में हरियाणा निर्मित अवैध शराब पाई गई. ट्रक से 335 कार्टन शराब बरामद हुई. जब्त शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने डूंगरपुर निवासी विपुल शाह और उदयपुर निवासी पवन चौधरी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब हरियाणा निर्मित है और राजस्थान में बिक्री के लिए प्रतिबंधित है. शराब को छोटे ट्रक में भरकर गुजरात तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन पुलिस ने गुजरात बॉर्डर से पहले ही पकड़ लिया.
पढ़ेंःस्वयंसेवकों और स्टाफ ने की जयपुरिया अस्पताल की सफाई, 70 घंटे देश सेवा, साफ-सफाई की ली शपथ
बता दे कि गुजरात मे शराब पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है. अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा. एसपी जय यादव ने थानाधिकारी इंद्रजीत परमार सहित पूरी टीम को सम्मानीत करने की घोषणा की है. साथ ही एसपी ने कहा कि लगातार अच्छी कार्रवाई करने वाले पुलिस अफसरों और जवानों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाएगा.