डूंगरपुर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कोविड- 19 के चलते पूर्व में स्थगित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 जून से फिर शुरू होंगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने विशेष बंदोबस्त किए हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा डूंगरपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर स्थगित हुई बोर्ड कक्षा की परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर कई बातों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है.
डीईओ ने बताया कि इस बार कक्षा 10वीं में 26 हजार 723 और कक्षा 12वीं में 17 हजार 454 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा के दौरान ही कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के चलते बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था. अब अनलॉकडाउन में बोर्ड को परीक्षाएं कराने की अनुमति सरकार से मिली है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 से पहले बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए इस बार 9 नए केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 8 केंद्र कक्षा 10 और एक केंद्र कक्षा 12 के लिए होगा.