धौलपुर. अंतराष्ट्रीय योग दिवस जिला मुख्यालय स्थित आरएसी ग्राउंड पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के नेता नदारद रहे. जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय रहा. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियो के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
योग दिवस के मौके पर जिले के आरएसी परेड ग्राउंड मे जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में भाजपा और कोंग्रेस के विधायक या कोई नहीं पहुंचे. जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय रहा. जिला स्तरीय कार्यक्रम मे महिलाओ के साथ बड़ी संख्या मे बच्चें और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उसके अलावा धौलपुर जिला कलेक्टर नेहा गिरी, एसपी अजय सिंह सहित जिले के कई आला अधिकारियों ने योग शिविर कार्यक्रम में शिरकत की.