बाड़ी (धौलपुर).15 महीने पुराने गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति का कंकाल बरामद किया है और हत्या के आरोप में पत्नी उसके प्रेमी और जीजा को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
8 दिसंबर 2019 को कमल सिंह कुशवाह नाम का शख्स रुंध का पुरा गांव से गायब हो गया था. अगले दिन 9 दिसंबर को उसकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पत्नी ने बताया कि उसका पति गंगापुर दवा लेने जाना था. लेकिन रास्ते में कोई परिचित मिल गया था, जो पैसों का झांसा देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. काफी समय बाद भी जब पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तो कमल सिंह कुशवाह के बेटे ने पुलिस में अपहरण का केस दर्ज करवाया. जीतू कुशवाहा ने अपनी मां फूलन देवी, मौसा कप्तान सिंह और बनवारी पंडित के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें:कृषि कानूनों से देश का किसान अपनी जमीन और अपने ही खेत पर गुलाम बन जाएगा: पायलट
जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि गायब व्यक्ति की पत्नी के संबंध बनवारी से हैं. जो पशुओं का डॉक्टर है. बनवारी अक्सर फूलन देवी के घर आता जाता था. फूलन देवी और बनवारी के संबंधों की भनक उसके जीजा कप्तान सिंह को लग गई. जिसके बाद कप्तान सिंह फूलन देवी को ब्लैकमेल करने लगा. जिसकी भनक फूलन देवी के बेटे और पति कमल सिंह को भी लग गई. कमल सिंह को रास्ते से हटाने के लिए 8 दिसंबर 2019 को फूलन देवी अपने जीजा कप्तान सिंह के साथ मिलकर कमल सिंह को दवाई दिलाने के बहाने ले गई. रास्ते में फूलन देवी का प्रेमी बनवारी पंडित भी पहुंच गया. आरोपियों ने पहले कमल सिंह को खूब शराब पिलाई. उसके बाद तीनों ने मिलकर गमछे से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के बाद उन्होंने शव को बनवारी के ही खेत की मेड के बगल में गाड दिया. उसके बाद मृतक की पत्नी फूलन देवी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जब पुलिस ने जांच की तो तीनों की पोल पट्टी खुल गई. पुलिस ने खेत से कंकाल भी निकाल लिया है. तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.