धौलपुर. जिले में चंबल नदी का जलस्तर (water level of chambal is increased ) बढ़ गया है. भारी बारिश के कारण धौलपुर और हाड़ौता क्षेत्र में चंबल नदी उफान पर है. काली सिंध और कोटा बैराज का पानी भी चंबल में आने से नदी 129 मीटर के निशान पर बह रही है. हाड़ौती क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी चम्बल नदी में पहुंचना शुरू हो गया है. बैराज से छोड़े गए पानी को देखते हुए प्रशासन लगातार नदी के तटवर्ती इलाकों पर नजर बनाए हुए है.
जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता के साथ निगरानी बनाए रखने के निर्देश (dholpur collector ordered officials to stay alert) दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र के आमजनों को नदी और जलभराव वाले क्षेत्रों के पास जाने से रोकने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को पाबन्द किया है. चंबल नदी में पानी का स्तर जैसे ही 129.79 मीटर पर पहुंचता वैसे ही वार्निंग लेवल शुरू हो जाता है. 130.79 मीटर पर जलस्तर पहुंचते ही नदी खतरे के निशान से ऊपर हो जाती है.