राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Violent in Dholpur: साउंड की तेज ध्वनि का विरोध करने पर दो पक्षों में संघर्ष...4 की हालत गंभीर - DHOLPUR CRIME NEWS

धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में तेज आवाज में बज रहे साउंड का विरोध करने पर दो पक्ष आमने-सामने (Fight between two sides in Dholpur) आ गए. दोनों पक्षों की भिड़ंत में 9 लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Violent in Dholpur
Violent in Dholpur

By

Published : Jan 1, 2022, 2:10 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के राजा का नगला गांव में दो पक्षों में तेज आवाज में साउंड बजाने को लेकर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में 9 लोग घायल हुए. एक पक्ष के 8 और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है.

राजा का नगला गांव में जगराम एक पक्ष के लोग बीती रात तेज आवाज में साउंड बजाकर नए साल का जश्न मना रहे थे. साउंड की आवाज काफी तेज होने पर पड़ोसी राजेश पक्ष के लोगों ने विरोध जताया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों (Violent clash in Dholpur) में कहा सुनी हो गई. गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत करा दिया था.

यह भी पढ़ें-Ruckus on Kota Hanging Bridge Toll : टोल नाके पर विवाद के बाद मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने

शनिवार सुबह फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से हुए पथराव और लाठी भाटा जंग में एक पक्ष के 8 लोग घायल हुए. साथ ही दूसरे पक्ष का मुखिया जगराम भी घायल हो गया.

यह भी पढ़ें-Husband attacked wife in Jaipur: पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला...हालत चिंताजनक

घटना की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. साथ ही सभी घायलों को सैंपऊ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन चार घायलों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details