राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: धौलपुर में इस गांव के ग्रामीण करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के थाना का नगला गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है. ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है.

Villagers will boycott Panchayati elections, dholpur news, धौलपुर न्यूज
ग्रामीण करेंगे पंचायती चुनाव का बहिष्कार

By

Published : Jan 7, 2020, 3:13 PM IST

धौलपुर.जिले के सैपऊ थाना इलाके के थाना का नगला गांव के ग्रामीणों पंचायती चुनाव के बहिष्कार करने की घोषणा की है. साथ ही ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन प्रेषित किया है.

ग्रामीण करेंगे पंचायती चुनाव का बहिष्कार

बता दें कि कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से थाना का नगला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने नए परिसीमन में गांव को दोनारी पंचायत से पृथक कर नई ग्राम पंचायत जारोली में जोड़ दिया है. धनारी ग्राम पंचायत मुख्यालय की दूरी गांव से मात्र डेढ़ किलोमीटर है. वहीं नए परिसीमन में जोड़ी गई जारोली पंचायत की दूरी गांव से 12 किलोमीटर दूर है. गांव को नई पंचायत जारोली में जोड़ने से ग्रामीणों को भारी असुविधा हो रही है.

पढ़ेंःपंचायत चुनावः 3 पंचायत समितियों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए जाएंगे 80 दल

वहीं गांव जारोली में आवारा और मवाली किस्म के लोग रहते हैं, जो मतदान को प्रभावित करेंगे. वहीं गांव से ग्राम पंचायत मुख्यालय की दूरी अधिक होने पर ग्रामीणों को भारी असुविधा होगी. लोगों ने बताया पूर्व में जिला प्रशासन को शिकायत के माध्यम से गांव को पुरानी ग्राम पंचायत दोनारी में रखने के लिए शिकायत पत्र दिया था. लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. जिससे ग्रामीणों ने पंचायती चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है.

पढ़ेंःहनुमानगढ़: वार्ड आरक्षण के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर से की दोबारा लॉटरी की मांग

बता दें कि लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग ने गांव को जारोली ग्राम पंचायत से पृथक कर दोनारी ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ा तो ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details