धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के शिवनगर पोखरा मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस की टीम पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में विजिलेंस के दो कर्मचारियों के गंभीर चोटें आई हैं. आरोपियों ने डिस्कॉम के कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए. घायल विजिलेंस के कर्मचारियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. विजिलेंस के कनिष्ठ अभियंता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अभियोग दर्ज कराया है. उधर से आरोपी पक्ष के लोगों ने भी विजिलेंस टीम के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है.
धौलपुर विजिलेंस के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत निगम को शहर के शिवनगर पोखरा मोहल्ले में विद्युत चोरी की शिकायत मिली थी. विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जालिम सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह चाहर के जम्फर को पकड़ लिया. विजिलेंस टीम के कर्मचारी जैसे ही जंफर का फोटो खींचने लगे तो जालिम सिंह के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने विजिलेंस के कर्मचारी अमजद खान एवं चिराउद्दीन के मोबाइल छीन लिए. आरोपियों ने मोबाइल से जंफर की पिक्चर को डिलीट कर दिया.