राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर लाठी-डंडों से हमला...

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके के शिवनगर पोखरा मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. करीब आधा दर्जन लोगों ने विजिलेंस टीम के कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की और उनके मोबाइल छीन लिए. जिसके बाद कर्मचारियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

attack on electrical team in Dhaulpur, power theft in Shivnagar Pokhara locality
धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर हमला

By

Published : Dec 31, 2020, 7:45 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के शिवनगर पोखरा मोहल्ले में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस की टीम पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में विजिलेंस के दो कर्मचारियों के गंभीर चोटें आई हैं. आरोपियों ने डिस्कॉम के कर्मचारियों के मोबाइल भी छीन लिए. घायल विजिलेंस के कर्मचारियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. विजिलेंस के कनिष्ठ अभियंता ने नामजद आरोपियों के खिलाफ निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष अभियोग दर्ज कराया है. उधर से आरोपी पक्ष के लोगों ने भी विजिलेंस टीम के खिलाफ रिपोर्ट पेश की है.

धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम पर हमला

धौलपुर विजिलेंस के कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार ने बताया कि विद्युत निगम को शहर के शिवनगर पोखरा मोहल्ले में विद्युत चोरी की शिकायत मिली थी. विजिलेंस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जालिम सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह चाहर के जम्फर को पकड़ लिया. विजिलेंस टीम के कर्मचारी जैसे ही जंफर का फोटो खींचने लगे तो जालिम सिंह के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने विजिलेंस के कर्मचारी अमजद खान एवं चिराउद्दीन के मोबाइल छीन लिए. आरोपियों ने मोबाइल से जंफर की पिक्चर को डिलीट कर दिया.

पढ़ें-जयपुर पुलिस का आदेश...ATM केबिन में CCTV नहीं मिले तो बैंकों पर होगी कानूनी कार्रवाई

उसके बाद आरोपियों ने लामबन्द होकर विजिलेंस की टीम पर लाठी डंडों से जानलेवा हमले कर दिए. विजिलेंस की टीम ने मोहल्ले से भागकर जान बचाई. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में अमजद खान को गंभीर चोट आई है. पैर में दो स्थानों पर फ्रेक्चर हुआ है. उसके अलावा एक अन्य कर्मचारी को भी चोट लगी है. विजिलेंस टीम पर हमले की खबर सुनकर स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी फरार हो गए.

घायल निगम के कर्मचारियों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है. विजिलेंस टीम के प्रभारी अमित कुमार ने नामजद आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा के साथ जानलेवा हमला का मामला दर्ज कराया है. उधर से आरोपी पक्ष ने भी विजिलेंस टीम के खिलाफ घरों में घुसकर महिलाओं के साथ बदतमीजी एवं अवैध वसूली की रिपोर्ट पेश की है. पुलिस ने दोनों पक्षों से रिपोर्ट लेकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details