धौलपुर . जिले के कोतवाली थाना इलाके के चंबल नदी पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में दोनों जने गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार चल रहा हैं.
धौलपुरः चंबल नदी के पुल पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को मारी टक्कर - road accident
धौलपुर जिले के चंबल पुल पर एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मारकर घायल कर दिया. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है...
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सागर जिला निवासी पूरन सिंह और उसका भांजा नीलेश बाइक द्वारा दिल्ली में मजदूरी करने जा रहे थे. बाइक सवार दोनों मामा-भांजे जैसे ही चंबल नदी पुल पर पहुंचे तो बेकाबू ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार पुल की रेलिंग से टकरा कर गंभीर घायल हो गए. घटना को देख राहगीरों और स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. उधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया है.