धौलपुर: जिले में सोमवार रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो जनों की मौत के साथ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की नाजुक अवस्था होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर किया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों सड़क हादसे सैपऊ थाना क्षेत्र में हुए हैं. पहला सड़क हादसा सैपऊ कस्बा स्थित बाईपास से जा रही लिंक रोड कदम खंडी सड़क मार्ग पर हुआ, जहां सड़क पर पैदल चल रहे 65 वर्षीय वृद्ध सियाराम पुत्र सोनपाल निवासी सालेपुर को पीछे से बाइक सवार युवक ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. दर्दनाक हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
धौलपुर : अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, एक घायल - जयपुर
धौलपुर जिले में सोमवार रात दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की हालत नाजुक है जिले गंभीर हालत में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
हादसे को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया एवं मृतक का शव सीएससी के शव गृह में रखवाया. घायल की नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं दूसरा सड़क हादसा बीती रात थाना इलाके के गांव मेहरा में हुआ. जहां तेज रफ्तार मैक्स चालक ने शराब के नशे में 62 वर्षीय वृद्ध महिला गुलाब देवी पत्नी भगवान सिंह को टक्कर मार दी. गंभीर हालत में वृद्ध महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने घटना की सूचना सैपऊ थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए हैं.