राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विद्युत पोल पर जम्फर डालने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने किया हमला, दो भाई घायल - राजस्थान

विद्युत पोल से चोरी करते व्यक्ति को रोकना दो युवकों को भारी पड़ गया. रोकने पर गुस्साए पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटनाक्रम में दो लोग घायल हुए हैं.

हमले में घायल व्यक्ति

By

Published : Jun 1, 2019, 8:57 PM IST

धौलपुर.शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र के गडरपुरा मौहल्ले में विद्युत पोल पर जम्फर डालने का विरोध करना दो भाइयों उस समय भारी पड़ गया. जब पड़ोसियों ने लामबंद होकर लाठी डंडों से जानलेवा हमले कर दिया. घायल अवस्था में दोनों भाइयों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

पीड़ित महेश चंद निवासी गडरपुरा मोहल्ला ने बताया कि उसका पड़ोसी घर के सामने लगे विद्युत पोल पर रोजाना रात्रि को जम्फर डालता है. जिससे नगर परिषद् द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट डिस्टर्ब हो जाती है और मोहल्ले में अंधेरा हो जाता है. पीड़ित ने बताया कि एक बार फिर से पड़ोसी लोग विद्युत पोल पर जम्फर डालने लगे. जिसका विरोध किया तो करीब आधा दर्जन लोगों ने लामबंद होकर लाठी डंडो और पत्थरों से जानलेवा हमले कर दिया.

वीडियोः धौलपुर में खंबे पर जम्फर डालने पर विवाद, हमले में दो घायल

इस हमले में पीड़ित महेश और उसका छोटा भाई कालीचरण गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां उपचार किया जा रहा है. पीड़ित पक्ष ने निहालगंज थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details