राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर-करौली हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत, 2 युवकों सहित एक बच्चा घायल - जबरदस्त भिड़ंत

धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बी पर गांव रीछरी पर स्थित टोल प्लाजा के पास आमने सामने दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें दो युवकों सहित एक बच्चा घायल हो गया. जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने सभी घायलों को बाड़ी के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया.

dholpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, धौलपुर न्यूज
धौलपुर-करौली हाईवे पर दो बाइकों की भिड़ंत

By

Published : Aug 6, 2020, 2:52 AM IST

बाड़ी(धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र से गुजर रहे करौली-धौलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बी पर गांव रीछरी पर स्थित टोल प्लाजा के पास आमने सामने दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गईय जिसके बाद दो युवक सहित एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया.

वहीं घटना को देख मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. साथ ही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय बाड़ी सदर थाना पुलिस ने एनएच की एंबुलेंस-1033 से सभी घायलों को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया.

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और मेल नर्स की ओर से सभी घायलों को तत्काल ही भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, लेकिन घायलों की गंभीर हालत के चलते ड्यूटी कर्मचारियों ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें:बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई

जानकारी के अनुसार बाड़ी बाजार से घर का सामान लेकर अपने गांव गढ़ाखों की तरफ जा रहे बाइक सवार युवक अजय मीणा की बाइक की भिड़ंत करौली निवासी राम सिंह राजपूत की बाइक से हो गई. दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत के चलते दोनों बाइक सवार युवकों के साथ एक छोटा बच्चा घायल हो गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों नेे बताया कि राम सिंह राजपूत अपने गांव से अपने छोटे भतीजे को साथ लेकर बाइक से अपनी ससुराल गांव टोड़पुरा जा रहा था.

ड्यूटी पर तैनात मेल नर्स द्वितीय मनोज कुमार मीणा ने बताया कि-सड़क दुर्घटना में घायल अजय मीणा और राम सिंह निवासी गांव नीदर जिला करौली को घायल अवस्था में एनएच एंबुलेंस से चिकित्सालय पर लाया गया. मीणा ने बताया कि दोनों घायलों की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details