धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव झिरी में करीब आधा दर्जन दबंग लोगों ने 55 वर्षीय अधेड़ पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. अधेड़ के पेट में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में परिजनों ने सरमथुरा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां अधेड़ के पेट में गंभीर घाव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
प्रकरण में पीड़ित पक्ष के विनोद कुमार ने बताया कि गांव के ही करीब आधा दर्जन दबंग लोग उसके बड़े भाई संतोष कुमार की जमीन पर अवैध रूप से खुदाई कर कब्जा कर रहे थे. जिसका भाई के परिवार ने विरोध किया था. दोनों तरफ से मामूली कहासुनी होने के बाद उस वक्त झगड़ा शांत हो गया. आरोपी भी वहां से अपने घरों के लिए चले गए, लेकिन इस दौरान उसका भाई संतोष चक्की पर आटा लेने गया हुआ था. लौटते वक्त गांव के मुकेश, राकेश और कप्तान सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने लामबंद होकर भाई को पकड़ लिया.