राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में दबंग कर रहे थे अधेड़ की जमीन पर कब्जा, मना करने पर पेट में मारी कुल्हाड़ी - rajasthan news

धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में मंलगवार को जमीनी कब्जे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के अधेड़ पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसके कारण अधेड़ के पेट में कुल्हाड़ी लगने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद उसका उपचार जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है.

rajasthan news, dholpur news
दंबगों ने अधेड़ के पेट में किया कुल्हाड़ी से हमला

By

Published : Sep 22, 2020, 7:55 PM IST

धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र के गांव झिरी में करीब आधा दर्जन दबंग लोगों ने 55 वर्षीय अधेड़ पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. अधेड़ के पेट में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. नाजुक हालत में परिजनों ने सरमथुरा राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां अधेड़ के पेट में गंभीर घाव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

दंबगों ने अधेड़ के पेट में किया कुल्हाड़ी से हमला

प्रकरण में पीड़ित पक्ष के विनोद कुमार ने बताया कि गांव के ही करीब आधा दर्जन दबंग लोग उसके बड़े भाई संतोष कुमार की जमीन पर अवैध रूप से खुदाई कर कब्जा कर रहे थे. जिसका भाई के परिवार ने विरोध किया था. दोनों तरफ से मामूली कहासुनी होने के बाद उस वक्त झगड़ा शांत हो गया. आरोपी भी वहां से अपने घरों के लिए चले गए, लेकिन इस दौरान उसका भाई संतोष चक्की पर आटा लेने गया हुआ था. लौटते वक्त गांव के मुकेश, राकेश और कप्तान सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने लामबंद होकर भाई को पकड़ लिया.

पढ़ें-राजाखेड़ा : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने दर्ज कराया मामला

इस दौरान आरोपियों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. हमले में एक आरोपी ने भाई के पेट में कुल्हाड़ी मार दी. जिससे भाई बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उधर हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल अधेड़ को परिजनों ने सरमथुरा राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया, लेकिन अधेड़ के पेट में गंभीर घाव होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां अधेड़ का नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है.
उधर पीड़ित परिजनों ने स्थानीय सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायल अधेड़ का मेडिकल करा कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details