राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में 65 साल के व्यक्ति की संदिग्ध मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान - धौलपुर न्यूज

धौलपुर में बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मोहन का पुरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव खेतों में चोटिल अवस्था में पाए जाने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. मृतक की लाश देख परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना बाड़ी सदर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

Suspected death  संदिग्ध मौत  dholpur news  Bari news  crime news  धौलपुर न्यूज  बाड़ी न्यूज
शरीर पर मिले चोट के निशान

By

Published : May 25, 2021, 9:14 PM IST

बाड़ी (धौलपुर).बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव मोहन का पुरा में मंगलवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग भरत सिंह पुत्र राम सिंह कुशवाह का शव चोटिल अवस्था में खेतों में मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो होश उड़ गए. बुजुर्ग का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया. वारदात स्थल पर स्थानीय लोगों का भारी जमावड़ा इकट्ठा हो गया.

शरीर पर मिले चोट के निशान

मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घटना स्थल से पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जिसके शव का पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराकर सुपुर्द कर दिया है.

यह भी पढ़ें:बजरी माफियाओं ने एक दिन में दूसरी बार की पुलिस पर फायरिंग, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त...1 माफिया हिरासत में

वहीं एसएचओ योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया, बुजुर्ग के शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं. लिहाजा, प्रारंभिक अनुसंधान में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की हत्या की गई है. बुजुर्ग का अपने परिजनों से आए-दिन जमीनी बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था, जिसे लेकर बुजुर्ग की हत्या कर शव को खेतों में फेंका गया है. फिलहाल, पुलिस प्रकरण में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुजुर्ग की हत्या हुई है या अन्य कोई मामला है, यह पुलिस अनुसंधान के बाद ही तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details