धौलपुर. जिले के हथवारी गांव में 30 अप्रेल को विवाहिता की फांसी के फंदे से झूल मौत हो जाने का मामला सामने आया था. जिसके बाद विवाहिता के परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता के बच्चा ना होने के कारण ससुराल वालों ने उसकी हत्या की है.
विवाहिता की मौत के 20 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर - धौलपुर
धौलपुर जिले में 30 अप्रेल को दिहौली थाना इलाके के हथवारी गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में पीहर पक्ष के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे विवाहिता के भाई अजय सिंह पुत्र अचल सिंह ठाकुर निवासी सैपऊ ने बताया कि उसकी बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व हथवारी गांव के सोनू ठाकुर से हुई थी. शादी के बाद बच्चा ना होने की वजह से ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करते थे. मृतका के भाई ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने 30 अप्रेल को उसकी बहन की फांसी लगाकर निर्मम हत्या कर दी थी.
प्रकरण में दिहौली थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया. जिला कलेक्टर को शिकायत देने पहुंचे पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि मामला दर्ज कराये जाने के 20 दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. आरोपी राजनैतिक संरक्षण के चलते अभी तक गिरफ्तार नहीं किये गए है. जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में पीहर पक्ष के लोगो ने उन्हें न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.