राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः धौलपुर में 27 अगस्त को मतदान - Student Union elections in Dholpur

27 अगस्त होने वाले छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां धौलपुर जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हो गई है. जिसको लेकर दोनों छात्र संगठन अब छात्र एवं छात्राओं के घर पर दस्तक दे रहे है. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होने जा रहे छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और महासचिव के पदो के लिए एनएसयूआई और एबीवीपी के प्रत्याशी आमने सामने है.

Security tightened for student union election in Dhaulpur, Student Union elections in Dholpur, धौलपुर में छात्रसंघ चुनाव

By

Published : Aug 26, 2019, 8:23 PM IST

धौलपुर. जिले के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की स्थापना सन 1961 में हुई थी. सन 1985 में स्नातकोत्तर हुआ और इतिहास एवं अर्थशास्त्र विषय में पीजी कक्षाए शुरू हुई.

धौलपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सुरक्षा हुई कड़ी
जिले का एक मात्र महाविद्यालय होने के बावजूद कॉलेज में सभी विज्ञान वर्ग सहित अन्य विषयों की पीजी कक्षाएं न होने पर जिले के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश के आगरा एवं मध्य प्रदेश के मुरैना व ग्वालियर में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. स्नातक की कक्षाओ में भी कम सीटें होने पर विद्यार्थियों को निजी कॉलेज में शरण लेनी पड़ती है. कॉलेज में कैंटीन तो है पर केवल नाम की ,कॉलेज में अधिकांश विषयों के लैक्चरार के पद रिक्त चल रहे है. जिससे छात्रों की पढ़ाई चौपट हो रही है.

पढ़ेंःछात्र संघ चुनाव 2019ः ABVP-NSUI के प्रत्याशियों ने किए नामांकन

बता दें कि यह वही कॉलेज है जिसमे धौलपुर की महारानी एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सन 1974-75 में छात्र संघ की शपथ ग्रहण की थी.

चुनाव मैदान में प्रत्याशी निम्न है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी

  • अध्यक्ष-नितिन कुशवाह
  • उपाध्यक्ष- संदीप पहाड़िया
  • महासचिव-अवदेश शर्मा
  • संयुक्त सचिव-निशा कुमारी

एनएसयूआई के प्रत्याशी

  • अध्यक्ष-बृजकिशोर कुशवाहा
  • उपाध्यक्ष-गिरजेश मीना
  • महासचिव-प्रियंका गौतम
  • संयुक्त सचिव-दीपक शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details