राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: बाड़ी में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के कारण पथराव और फायरिंग - Dholpur Police

धौलपुर के बाड़ी में शुक्रवार को दो पक्षों में पुरानी रंजिश के कारण पथराव का मामला सामने आया. वहीं, दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग भी की गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मोहल्ले में गस्त कर रही है.

firing in dholpur,  stone pelting in dholpur
धौलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव

By

Published : Jul 23, 2021, 10:58 PM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चंगबारिया पाड़ा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर पथराव और फायरिंग की घटना हुई. घटना की सूचना पर बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा, बाड़ी सदर थाना पुलिस और बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें- पूर्व पति की दहशत : तलाक के बाद महिला ने दूसरी शादी की...गुस्से में पूर्व पति ने कर दी फायरिंग, 3 साल की बच्ची को उठा ले गया

पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया है, जो मोहल्ले में गस्त कर रही है.

धौलपुर में दो पक्षों के बीच पथराव

जानकारी के अनुसार चंग बारिया पाड़ा के रहने वाले दो पक्ष के लोगों में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही देर बाद हुए पथराव और फायरिंग की सूचना पर बाड़ी सर्किल के सीओ बाबूलाल मीणा, बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस और बाड़ी सदर थाना पुलिस भारी पुलिस लवाजमें के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को देख दोनों पक्षों के आरोपी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया. पुलिस के जवान मोहल्ले में गस्त कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर रिपोर्ट नहीं मिली है. वहीं, घटना में किसी के चोटिल होने की भी खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details