राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में सरमथुरा पुलिस ने कुख्यात केशव गैंग के डकेत दानसिंह को किया गिरफ्तार - crime in dholpur

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. हालांकि कुख्यात दस्यु जगन गुर्जर अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2019, 11:25 PM IST

धौलपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर चौथवसूली और श्रमिको के साथ मारपीट के आरोप है.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

बदमाश पर हत्या के प्रयास, चौथ वसूली, मारपीट, लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड और अवैध हथियार रखने जैसे आठ मुकदमे विभिन्न थानो में दर्ज है. जिला पुलिस अधीक्षक अजयसिंह के निर्देशन में जिले में दस्यु गिरोहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को सरमथुरा पुलिस ने दस्यु केशब गिरोह के सदस्य दानसिह को गिरफ्तार किया है. जो शातिर किस्म का बदमाश है जिसपर दस्यु केशब गुर्जर के साथ चौथवसूली की नीयत से गैंगसा उद्योगो पर चिन्ह देने व श्रमिको के साथ मारपीट करने का आरोप है.

थानाप्रभारी धर्मसिह ने बताया कि दस्यु केशव गुर्जर और उसके गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक धौलपुर और वृत्ताधिकारी वृत सरमथुरा के निर्देशन में थानाप्रभारी के नेतृत्व में एएसआई राजेश, हैड कानि रविन्द, कानि नेत्रपाल, रामराज, नरसीराम, चेतन, जल सिंह को शामिल कर टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मुखबिर से सूचना संकलन कर रविवार को बदमाश दानसिंह पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर निवासी झल्लू की झोर गौलारी थाना सरमथुरा को गिरफ्तार किया गया. उक्त बदमाश दस्यु केशब गिरोह का सक्रिय सदस्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details