धौलपुर. जिले में 4 जनवरी से शुरू हुए 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन सोमवार को शहर के निजी स्कूल में हो गया. सड़क सुरक्षा समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र वर्मा रहे. इस दौरान स्कूली बच्चों को यातायात के नियमों की बारीकी से जानकारी देकर यातायात के नियमों के पालना की अपील की गई.
इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि यातायात के नियमों की पालना शुनिश्चित करने के लिए जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजना किया गया है. इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यूथ और स्कूली बच्चों को खासकर टारगेट किया गया है, जिसमें बाइक और कार ड्राइव करते समय दुर्घटनाओं से बचने के लिए बारीकी से ट्रैफिक नियनों की जानकारी दी गई है.
जिला परिवहन विभाग ने यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए करीब 3 हजार स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं भी कराई गई. ड्रॉइंग, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग आदि के माध्यम से बच्चों को ट्रैफिक नियमों की बेसिक जानकारियां दी गई.