धौलपुर.जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर नगर परिषद में 11 दिसंबर 2020 को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने शिकंजा कस लिया है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस के आला अधिकारियों को साथ लेकर बाड़ी, राजाखेड़ा और धौलपुर शहर में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया. मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ प्रदेश के अन्य जिलों से पुलिस और आरएससी का अतिरिक्त जाप्ता आया है. मतदान केंद्रों पर मोबाइल टीमों की ओर से पैनी निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
एसपी केसर सिंह ने बताया 11 दिसंबर 2020 को सुबह 7 बजे से जिले की राजाखेड़ा नगर पालिका, बाड़ी नगर पालिका और धौलपुर में नगर परिषद के चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव के लिए समुचित सुरक्षा प्रबंधन किए हैं. मतदान केंद्रों पर मोबाइल पार्टी सुपरवाइजर अधिकारी की ओर से मतदान केंद्रों पर राउंड लिया जा रहा है. उसके अलावा बाड़ी नगर पालिका और राजाखेड़ा नगर पालिका में भी मोबाइल पार्टी की ओर से राउंड किया जा रहा है. मतदान को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.