राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पुलिस ने जरूरतमंदो को बांटे खाने के पैकेट, मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन का वेतन देने की घोषणा - धौलपुर पुलिस ने बांटे खाने के पैकेट

धौलपुर जिले में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को खाने के पैकेट बांटे. साथ इस महामारी ने निपटने के लिए जिले भर के पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपने एक दिन का वेतन देने की घोषणा की है.

dholpur police, Police distributed food packets In dholpur, धौलपुर पुलिस ने बांटे खाने के पैकेट, मुख्यमंत्री राहत कोष
पुलिस ने जरूरतमंदो को बांटे खाने के पैकेट

By

Published : Mar 25, 2020, 9:03 PM IST

धौलपुर.जिले में पुलिस ने धारा 144 और लॉक डाउन के कारण घर में पंसे जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए. पुलिस की तरफ से शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनको ताजा खाने के पैकेट दिए गए. साथ ही जिले भर के पुलिसकर्मी और अधिकारी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में इस महामारी को रोकने के लिए दे रहें है.

पुलिस ने जरूरतमंदो को बांटे खाने के पैकेट

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कोरेना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस की तरफ से भी सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को घरों में बंद रहने की नसीहत दी जा रही है. समाज और शहर में ऐसे भी लोग हैं. जो दिहाड़ी मजदूरी पर खाने की व्यवस्था करते थें, ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस ने गाड़िया लोहार गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया है. उन लोगों के घरों और ठिकानों पर पहुंचकर खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.

ये पढ़ेंःCorona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

वहीं एसपी ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी की रोकथाम में मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग के तौर पर धौलपुर जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों समेत पुलिस कर्मियों की ओर से 1 दिन का वेतन में दिया जाएगा. एपी ने बताया पुलिस लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी ही इसका उपचार है. लोग घरों में परिवार के साथ बंद रहे. जिससे इस आपदा से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details