धौलपुर.जिले में पुलिस ने धारा 144 और लॉक डाउन के कारण घर में पंसे जरूरतमंद और गरीब लोगों को खाने के पैकेट वितरित किए. पुलिस की तरफ से शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनको ताजा खाने के पैकेट दिए गए. साथ ही जिले भर के पुलिसकर्मी और अधिकारी अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में इस महामारी को रोकने के लिए दे रहें है.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कोरेना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस की तरफ से भी सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को घरों में बंद रहने की नसीहत दी जा रही है. समाज और शहर में ऐसे भी लोग हैं. जो दिहाड़ी मजदूरी पर खाने की व्यवस्था करते थें, ऐसे लोगों की मदद के लिए पुलिस ने गाड़िया लोहार गरीब और जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया है. उन लोगों के घरों और ठिकानों पर पहुंचकर खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं.