धौलपुर. रेलवे पुलिस ने शनिवार को बसेड़ी के मणि कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रेलवे पुलिस ने अवैध ई-टिकटों के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस ने करीब 10 लाख के कारोबार का खुलासा किया है. वहीं मौके से रेलवे पुलिस ने भारी तादाद में टिकट बनाने के उपकरण एवं राशि को बरामद किया है.
अवैध ई-टिकट के कारोबार का भंडाफोड़ रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त उत्तर मध्य रेलवे आगरा के निर्देश में अवैध ई-टिकिट दलालों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान की शुरुआत की है. दलालों के विरुद्ध रेलवे पुलिस पूर्व में भी कई कार्रवाई कर चुकी है.
पढ़ेंःजयपुर: पुलिस के हत्थे चढ़े पेट्रोल-डीजल माफिया, 210 लीटर डीजल और मास्टर चाबी जब्त
विनोद ने बताया मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी बसेड़ी के मणि कंप्यूटर सेंटर पर अनाधिकृत तरीके से रेलवे ई-टिकट का कारोबार पिछले लंबे समय से संचालित किया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर फर्जी कस्टमर भेजकर मामले का भौतिक सत्यापन कराया गया. जिसमें मामला सही पाया गया.
जिसके बाद मणि कंप्यूटर सेंटर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मौके से दलाल हरिशंकर शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा नजदीकी रेलवे स्टेशन बसेड़ी मोहल्ला तिमासिया को हिरासत में ले लिया. आरोपी दलाल बड़े पैमाने पर लाभ कमाने के लिए आठ व्यक्तिगत यूजर आईडी पर ई-टिकट बनाकर तय मूल्य से अधिक 150 से 200 तक लेकर ई-टिकट का धंधा चला रहा था.
पढ़ेंःप्रदेश में पहली बार थानेदारों से CM का सीधा संवाद, मनोबल बढ़ाने के साथ कई घोषणाएं भी की
साथ ही रेलवे पुलिस प्रभारी ने बताया आरोपी के कब्जे से नगद 7 हजार 5 सौ रुपये बरामद किए है. उसके अलावा 9 टिकट 17 हजार 6 सौ 65 रुपए और भूतकाल यात्रा की 18 टिकट बरामद हुई है. जिसकी कीमत 30 हजार 8 सौ 10 रुपए है. आईआरसीटीसी से प्राप्त जानकारी पर आरोपी के कब्जे से पिछले लंबे समय में 10 लाख से अधिक के कारोबार का खुलासा हुआ है.
रेलवे पुलिस ने अवैध कारोबार में इस्तेमाल करने के उपकरण जिनमें सीपीयू एक प्रिंटर एक मॉनिटर एक मोबाइल टच स्क्रीन भी बरामद किया है. रेलवे पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट धौलपुर पर मुकदमा 335/2020 धारा 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत किया है. फिलहाल आरोपी दलाल को हिरासत में लेकर रेलवे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. जिसे न्यायालय रेलवे भरतपुर के समक्ष पेश किया जाएगा.