राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: हत्या के आरोप में फरार 5 हजार रुपए का इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे - police arrested a murderer

धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने गत मई माह में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Dhaulpur news, धौलपुर की खबर

By

Published : Oct 30, 2019, 5:16 AM IST

बाड़ी (धौलपुर).जिले के बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने बीते मई माह में एक युवक की गोली मारकर हत्या के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के अनुसार आरोपी पर जिला प्रशासन ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा था.

इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अजय मीणा ने बताया कि 10 मई 2019 की रात करीब 9 बजे बाड़ी कस्बे के पुराना बाईपास रोड पर विजयवीर उर्फ विट्टू पुत्र केशव सिंह गुर्जर की आरोपी आकाश यादव पुत्र निर्मलसिंह यादव निवासी किला बाड़ी थाना बाड़ी ने अपने साथियो के साथ गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद धौलपुर पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. तभी से आरोपी लगातार जगह परिवर्तन कर रहा था.

पढ़ें- धौलपुर जिला कारागार में बहनों ने जेल में बंद भाइयों को भैया दूज पर किया टीका, सुबह से शाम तक लगा रहा हुजूम

बता दें कि आरोपी करीब 4 माह तक हैदराबाद में निर्माणाधीन एक मकान में बेलदारी का काम भी करता रहा. जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तब वहां से भी जगह बदलकर हरिद्वार, उत्तराखण्ड में रहने लगा. जहां से वो अपने परिवार से मिलने बाड़ी आया. तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी आकाश को किला गेट से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details